My Account information

 this is first blog to all of you
There is all news 



       Subscriber my YouTube
Channel for mote updates
Youtube/mahtabvlogs
कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए दुनियाभर के 80 अरबपतियों ने जमकर दान दिया है। विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान दिया जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड कर रहा है। प्रेमजी दुनियाभर में सबसे ज्यादा दान दाने वाले लोगों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए करोड़ों का दान कर सुर्खियां पाईं। दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से लाखों की मौत हो चुकी है। इस महामारी को देख बड़े-बड़े सेलेब्रिटी और बिजनेसमैन का दिल पसीजा और वे सरकार की मदद को आगे आए।

पहले नंबर पर ट्विटर के जैक डॉर्सी और दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं। तीसरे नंबर पर भारत के अजीम प्रेमजी है। इन तीन लोगो ने दुनिया में सबसे ज्यादा दान दिया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार वह मार्च से नजर बनाए हुए है कि किस अरबपति ने कितना दान दिया है।

Comments

Post a Comment